भिलाई 3 के पत्रकार संतोष यादव जी का आकस्मिक निधन।

0

दुखद_निधन

भिलाई 3 निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष यादव का आज दिनांक 3/10/2025  को ह्रदय घात से बी एम शाह हॉस्पिटल में निधन हो गया वे हिंदी दैनिक समाचारों में पत्रकारिता का लोहा मनवा चुके थे उनके इस तरह से चले जाने से पत्रकार जगत को क्षति पहुंची है , भगवान से उनकी आत्मा की शांति की कामना की जाती है एवं उनके परिवार को ईश्वर इस दुखद घड़ी में सबल प्रदान करे । सूचना दुखद है,  जनमत परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.