“Sashakt App और ऑपरेशन सुरक्षा : वाहन चेकिंग एवं उल्लंघनों पर सख्त कार्यवाही”

0

दुर्ग जिले में 03 अक्टूबर 2025 को यातायात पुलिस द्वारा व्यापक वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस दौरान Sashakt App का उपयोग करते हुए विभिन्न वाहनों की जानकारी प्राप्त की गई। विशेष रूप से ऑटो डीलरों और प्रमुख स्थलों पर खड़े वाहनों की जांच की गई। इस ऐप की सहायता से पूर्व में कई चोरी के वाहन और आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त वाहन पकड़े जा चुके हैं। यह तकनीक अपराध नियंत्रण और संदिग्ध वाहनों की पहचान में अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है।

 

Sashakt App की विशेषता यह है कि किसी भी वाहन का नंबर डालते ही उसकी पूरी जानकारी — पंजीयन, लंबित प्रकरण और अपराध संबंधी अभिलेख — तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं। यदि वाहन चोरी का है या किसी अपराध में प्रयुक्त हुआ है, तो इसकी पुष्टि तत्काल हो जाती है। यह अभिनव प्रणाली दुर्ग पुलिस द्वारा विकसित की गई है और अपराध नियंत्रण में प्रभावी सिद्ध हो रही है।

 

 

इसी के साथ ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिलेभर में कड़ी चालानी कार्यवाही की गई। यह विशेष जांच अभियान नेहरू नगर चौक, मालवीय नगर चौक, पुलगांव चौक, सिरसा गेट चौक, कुम्हारी टोल प्लाज़ा सहित प्रमुख मार्गों पर चलाया गया।

 

कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है –

• ड्रिंक एंड ड्राइव – 12

• तेज एवं लापरवाह ड्राइविंग – 15

• बिना सीट बेल्ट – 25

• नो पार्किंग – 15

• अन्य यातायात उल्लंघन – 123

 

कुल मिलाकर 190 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए लगभग ₹53,300 का जुर्माना वसूला गया।

 

यातायात पुलिस की अपील:

सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें। सावधानीपूर्वक वाहन संचालन न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि अन्य लोगों की जान की रक्षा भी करता है।

 

“सुरक्षित यात्रा ही जीवन रक्षा है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.