महंगी बिजली दर के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

0

महंगी बिजली दर के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

 

*पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा तो बिजली महंगी क्यों?आप*

 

*अत्यधिक महंगी बिजली जनता का शोषण और पूँजीपतियों कों लाभ देने का सरकारी षड्यंत्र- आप*रायपुर।

 

आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दर की वृद्धि के विरोध में जिला- दुर्ग में हिंदी भवन के सामने पटेल चौक पर धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री संजीत विश्वकर्मा जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नज़र अंदाज कर रही है छत्तीसगढ़ की जनता अनाप शनाप बिजली के बिलों से त्रस्त हो चुकी है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जनता को हो रही इन परेशानियों पर आज विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर/एसडीएम के द्वारा कर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, आम जनता को सस्ती बिजली मिलने के बजाय बिजली महँगी करना समझ से परे है। कहा जा रहा है कि वितरण कंपनी को घाटा हो रहा था इस कारण बिजली दर बढ़ाई गयी है।

सरकार जानबूझकर गलत डाटा पेश कर रही है सरकार भ्रष्टाचार कर रही है निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदने का और उनको फायदा पहुँचाने की नीति है।सरकार वितरण कंपनी की लागत कम करें। पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारा, उत्पादन हमारा तो रेट ज्यादा क्यों?सरकार लाइन लॉस 15-20% बताती है जबकि 3% से ज्यादा लाइन लॉस नहीं होता है। वहीं बड़े-बड़े व्यापारियों का, नेताओं का करोड़ों बिजली बिल बकाया है। उनसे वसूली ना कर सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं।विद्युत कंपनी छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी द्वारा आज 4 नवम्बर 2025 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के जरिये इस बिजली दर वृद्धि का विरोध करती है। पार्टी द्वारा पूर्व में भी 3 जुलाई 2025 को बढ़ी हुई बिजली दरों पर सरकार को ज्ञापन दिया था और धरना प्रदर्शन किया था किन्तु सरकार ने अब तक मांग नहीं मानी इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार से पुनः मांग है कि आम जनता के हितों को देखते हुए यह बढ़ी हुई बिजली दर कम करे। यदि सरकार बढ़ी हुई बिजली दर को वापिस नहीं लेती है तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी आम जनता के हितों के लिए इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे प्रदेश में करेगी।।

 

आम आदमी पार्टी की ओर से आज दुर्ग जिले पर बिजली दर वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए साथी हजारों बिजली बिल को जलाते हुए साथ ही घेराव प्रदर्शन किया गया जिसमें शामिल प्रदेश महासचिव श्री वदुद आलम जी प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र सिंह भाटिया जी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी बघेल जी, लोकसभा सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी जी, जिला अध्यक्ष श्री रवि साहू जी, जिला महासचिव श्री अजय रामटेके जी, यूथ विंग जिला

अध्यक्ष रजत पांडे, एस. टी. विंग जिला अध्यक्ष श्री दिवाकर ठाकुर जी, श्री दिनेश सर्वे जी, श्री शंकर ठाकुर जी , शिवा रायुडु जी, ओम प्रकाश निर्मलकर जी, श्री देवनारायण भारद्वाज जी, श्री ओमकार राजपूत जी , शिवकुमार जी संतोष साहू जी अन्य साथी पीड़ित उपभोक्ता एवं पीड़ित जनमानस उपस्थित रहे।

इस दौरान आम आदमी पार्टी में बहुत ज्यादा संख्या में नए सदस्यों का प्रवेश एवं उनका स्वागत किया गया जिसमें बबलू यादव, अभय सोनी, रोहित यादव, राजा पटेल , पूकेश हरमुख, धनराज यादव, मिथिलेश पटेल, ललित पटेल जी उपस्थित हुए

अजय रामटेके

जिला महासचिव जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.