चरौदा RPF के रहते चोरी हो रहे तांबा पीतल, लोहे के नट बोल्ट, सहित कोयले की चोरी?

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। चरौदा के रेल यार्ड के आस पास के इलाकों से रेल्वे की संपत्ति की चोरी की खबर आए दिन सूत्रों से मिल रही है बता दे की रेल क्षेत्र से इन दिनों लगातर तांबा पीतल लोहे के नट बोल्ट सहित कोयले की चोरी होने की खबर है , बीते माह भर पहले भी जी केबिन के पास लोको शेड और लाईन के किनारे से केबल वायर सहित नट बोल्ट चोरी हुए है , जिसकी आरपीएफ चोरी छुपे जांच कर रही है , सूत्रों की माने तो चोरी के घटना में कुछ युवकों को भी दौड़ाया गया है ,लेकिन मामले में आरपीएफ ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है । 

Rpf  चरोदा शुरू से ही है बदनाम , पुर्व में कोयले की चोरी का मामला न्यूज चैनल में चला जिसके बाद विभागीय जांच में कई अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण हुए , वही बीते दिसंबर जनवरी में एक मामला लोहे के रेल पांतो का सामने आया जिसके बाद उच्च अधिकारियों तक बात पहुंची  कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई ।

अब पुनः रेल क्षेत्र में चोरी की घटना शुरू हो गई , वही आरपीएफ के जवानों के रहते घनी मुस्तैदी के बाद भी चोरी की घटनाए बढ़ रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.