भिलाई आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना
आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य नारायण शर्मा नायब तहसीलदार चंद्रशेखर कंवर भिलाई 3 व वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंदकार ओर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन कश्यप शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम थे आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत नये हितग्राहियों जिनका पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन कर नये कार्ड बनाया जाएगा वहीं जिनके कार्ड बन चुके हैं उनको डिजिटल कार्ड वितरण किया जाएगा बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की किस प्रकार की स्वास्थ सेवाएं किन किन अस्पतालों में ले सकते हैं कितने राशि तक इलाज होगा ओर प्रायवेट निजी ओर शासकीय अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड की विशेषता से संबंधित सभी इलाज निशुल्क कराने संबंधित जानकारी साझा किया गया रैली में आयुष्मान से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकसित होता भारत, आयुष्मान भारत से विकसित भारत की मजबूत आधार शिला ,आयुष हो रहा भारत जैसे नारे लगाए कर मितानिनों ने वार्ड भ्रमण किया है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा कि सरकार हर वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आयोजित कर रही अपना कुछ समय निकालकर स्वास्थ्य के लिए योजनाएं संबंधित आयुष्मान कार्ड निशुल्क बना कर सुरक्षित रखें कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास मितानिन एरिया समन्वयक श्रीमती शमीम बानो,नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के स्वच्छता निरीक्षक वीणु वर्मा मितानिन प्रेरकों श्रीमती शकुन साहू, श्रीमती प्रतिमा वर्मा श्रीमती कांति विभोर श्रीमती सतरूपा निर्मल कर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक एम पी डब्लू एएनएम सभी वार्डों की मितानिन उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी-अपनी भागीदारी दिया गया