छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने अस्पताल कर्मियों के साथ निर्दोषों पर्यटन यात्रियों को हत्या पर किया श्रद्धांजलि अर्पित

0

पहलगाम कश्मीर में आंतकी हमला का छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि कायरना हरक़त की जितनी निंदा की जाए कम है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने अस्पताल कर्मियों के साथ निर्दोषों पर्यटन यात्रियों को हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ए कायरना हरक़त की है वो इंसानियत के दुःख दर्द मानवीय संवेदना को समझने वाले नहीं हो सकते हैं कोई भी धर्म निर्दोष लोगों के हत्या करना नहीं सीखता है कश्मीरी लोगो ने वहां पर्यटन यात्रियों को सुरक्षित करने में सहयोग किया लेकिन आतंकवादीयो का कोई धर्म जाति समुदाय नहीं होता है वे केवल नरसंहार कर आंतक फैलाना चाहते हैं किंतु हम सभी भारतीय आपस में भाई भाई है ओर एक दूसरे के दर्द ओर संवेदना ओर धर्म-कर्म की इज्जत करते हैं इस पूरी अमानवीय कृत्य ओर घटना की कड़ी निन्दा करते हुए आंतकवाद के खिलाफ भारत सरकार के साथ देश का प्रत्येक नागरिक खड़ा है श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डा शिखर अग्रवाल मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 ने कहा कि ऐसी आमनवीय घटना पर्यटन यात्रियों को गोली मारकर हत्या करना जितना भी निंदा करें कम है किसी ने अपना सुहाग,किसी ने भाई, किसी ने पत्नी किसी मां पिता खोए है जो बडा ही दुखद है श्रध्दांजली सभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम डा शिखर अग्रवाल डा अर्चना पांडेय बशश्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा सीनियर कंसल्टेंट आर विश्वास श्रीमती तृप्ति चंद्राकर स्मृति बागडे लैब टैक्नीशियन आलिया खातून श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती राज विजय लक्ष्मी कुमारी देवीला ऊसमीर रात्रे ,आर गजभिए,के वेंकट राव, हिमांशु सूर्यवंशी,मीरा साहू, तुषार सोनी,मेनका गायत्री साधना, सहित स्टाफ उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.