प्रेम संबंध का भय दिखाकर लड़की से एक लाख रुपये उगाही की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग । अंजोरा पुलिस ने प्रेम संबंध का भय दिखाकर लड़की से एक लाख रुपये अवैध रूप से वसूलने की कोशिश करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक युवती ने 29 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें वैभव भारती नामक युवक को तीन वर्षों से जानने और पूर्व में प्रेम संबंध होने की बात बताई गई थी।

 

प्रार्थिया के अनुसार, वैभव उसे इंस्टाग्राम पर अन्य दोस्तों से जुड़े होने को लेकर शक करता था और अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। इससे तंग आकर उसने संबंध तोड़ दिए और उसे सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वैभव ने इंस्टाग्राम पर उसे और उसके दोस्तों को गालियां भेजना शुरू कर दिया।

 

29 मई की शाम लगभग 4 बजे जब वह अपने कॉलेज के गेट पर दोस्तों के साथ खड़ी थी, तभी एक फॉक्सवैगन कार, जिसकी नंबर प्लेट पर “डिप्टी कलेक्टर” लिखा था, आकर रुकी। उसमें से वैभव और उसका साथी प्रियम जैन उतरे। वैभव ने प्रार्थिया से 1,00,000 रुपये की मांग की और इनकार करने पर प्रेम संबंध उजागर करने व जान से मारने की धमकी दी। जब युवती के मित्र वहां पहुंचे, तो दोनों आरोपी गालियां देते हुए फरार हो गए।

 

प्रार्थिया की शिकायत पर अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 308(2), 308(4), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। 30 मई को पुलिस को दोनों के रायपुर भागने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए दुर्ग बस स्टैंड से दोनों को पकड़ा गया।

 

पूछताछ में वैभव ने बताया कि उसने रायपुर से कार किराए पर ली थी, नंबर प्लेट हटाकर ‘डिप्टी कलेक्टर’ लिखवाया और अपने साथी के साथ प्रार्थिया से मिलने कॉलेज पहुंचा। धमकी के बाद दोनों शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे कार छुपाकर फरार हो गए थे।

 

पुलिस ने कार, मोबाइल फोन, और कार की असली नंबर प्लेट को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को 30 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

वैभव भारती गोस्वामी उर्फ दाऊ, उम्र 21 वर्ष, निवासी आरका छेपडापारा, कोंडागांव (वर्तमान पता: शंकर नगर, रायपुर)

प्रियम जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी खरियार रोड बाजार, नुआपाड़ा, उड़ीसा (वर्तमान पता: शंकर नगर, रायपुर)

कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी:

रेमन साहू, राकेश सिंह, बृज मोहन सिंह, रोमन देशमुख

Leave A Reply

Your email address will not be published.