शराब घोटाले में फरार विजय भाटिया हिरासत में, ACB-EOW की टीम ने भिलाई स्थित घर में की छापेमारी

0

भिलाई । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को ACB-EOW ने दिल्ली से हिरासत में ले लिया है। इसके बाद टीम ने रविवार सुबह करीब 6 बजे भिलाई के नेहरू नगर स्थित विजय भाटिया के घर पर छापा मारा।

 

ACB-EOW की दो गाड़ियों में 7 अधिकारियों की टीम—including महिला पुलिसकर्मी—ने घर को चारों ओर से घेरकर अंदर जांच शुरू की। टीम ने घर में मौजूद परिजनों और नौकरों से पूछताछ की। नौकरों को काम करने की अनुमति दी गई, लेकिन उनसे भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है।

 

 

सूत्रों के अनुसार, विजय भाटिया के भिलाई समेत 5 से अधिक ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है। भाटिया पिछले दो साल से फरार था। 2 साल पहले ईडी (ED) ने भी उसके घर पर छापा मारा था, जिसके बाद से वह भूमिगत था।

 

ACB-EOW को इनपुट मिला था कि विजय भाटिया दिल्ली में छिपा हुआ है। इस आधार पर दिल्ली में कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया गया और अब उसे रायपुर लाया जा रहा है।

 

शराब घोटाले में भिलाई के 5-6 अन्य कारोबारियों की भी भूमिका की जांच चल रही है। विजय भाटिया के खिलाफ पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अब जाकर उसे पकड़ा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.