जामुल पुलिस की सक्रियता से दो जगहों की चोरी का खुलासा, चार नाबालिग चोर पकड़े गए

0

दुर्ग । जामुल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में कुल 37,000 रुपये की चोरी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें एक एक्टिवा, हार्डवेयर सामान, लोहे का कमानी पट्टा एवं अन्य लोहे का सामान शामिल है।

 

पहला मामला 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड, भिलाई का है, जहां निवासी प्रकाश कुमार ने 19 मई 2025 की रात अपने मकान में रखे एक्टिवा और हार्डवेयर सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

दूसरा मामला 1 जून 2025 को आम्रपाली वनांचल सिटी के पास ऑफिस के सामने से लोहे का प्लेट, खाली पेटी और ट्रक का कमानी पट्टा चोरी होने का है, जिसकी रिपोर्ट मोरध्वज देशमुख ने दर्ज कराई।

 

जामुल पुलिस ने दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और हुलिए के आधार पर संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में चारों नाबालिगों ने चोरी करना स्वीकार किया और उनके पास से चोरी गई सामग्री बरामद की गई। सभी के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई की गई है।

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

 

अपराध क्रमांक 349/2025, धारा 303(2), 324(4), 3(5) बीएनएस

अपराध क्रमांक 390/2025, धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस

गिरफ्तार: 04 विधि से संघर्षरत बालक

बरामदगी: एक्टिवा, हार्डवेयर सामान, लोहे का कमानी पट्टा व अन्य सामग्री, कुल कीमत ₹37,000

Leave A Reply

Your email address will not be published.