4 साल से था फरार.. चोरी के आरोपी को जामुल पुलिस ने सीधी (मध्य प्रदेश) से किया गिरफ्तार,

0

भिलाई। थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2022 में ट्रक ट्रेलर से बड़ी मात्रा में लोहे के सरिया एवं टायर चोरी के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सीधी (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुन्नी महेश कुशवाहा उर्फ दीपू, उम्र 26 वर्ष, निवासी जिला सीधी (म.प्र.) के रूप में हुई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कुंदन सिंह, निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, द्वारा थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके स्वामित्व वाले दो ट्रक ट्रेलर – क्रमांक CG 07 CA 5583 एवं CG 07 AA 7985 का संचालन क्रमशः चालक उमेश जायसवाल व हेल्पर मुन्नी महेश कुशवाहा तथा चालक राजेन्द्र कुमार कुशवाहा व हेल्पर ओम नारायण पटेल द्वारा किया जाता था।

 

दिनांक 03.02.2022 को इन दोनों ट्रकों में लोड लगभग 2 टन 670 किलोग्राम लोहे का सरिया एवं 08 नग टायर को उमेश कुमार जायसवाल, राजेन्द्र कुमार कुशवाहा, मुन्नी महेश कुशवाहा उर्फ दीपू, ओम नारायण पटेल, बबलू यादव एवं विनय सिंह ध्रुव द्वारा मिलकर चोरी कर लिया गया था। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग ₹2,00,000 आंकी गई थी।

 

इस पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 37/2022, धारा 379, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में पूर्व में आरोपी बबलू यादव एवं हरिओम पटेल को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी।

 

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपी मुन्नी महेश कुशवाहा उर्फ दीपू को जिला सीधी (म.प्र.) भेजी गई टीम ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक से सरिया व टायर चोरी किए थे, तथा चोरी से प्राप्त रकम को आपस में बांटकर खर्च कर दिया।

 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भिलाई लाकर दिनांक 04 जून 2025 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

 

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि अजय सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष थापा तथा आरक्षक जी. सामुएल की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.