पाटन पुलिस को आबकारी प्रकरण में सफलता, 62 लाख की शराब जब्ती मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
पाटन। थाना पाटन पुलिस को आबकारी एक्ट के एक बड़े प्रकरण में सफलता मिली है। 08 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू दुर्ग की टीम व थाना पाटन पुलिस द्वारा ग्राम फुण्डा स्थित महेन्द्र वर्मा के फार्म हाउस बाड़ी में दबिश दी गई थी। इस रेड कार्रवाई में मध्यप्रदेश निर्मित 500 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब (मात्रा 4500 बल्क लीटर), 3 वाहन, 9 मोबाइल फोन तथा प्लास्टिक सीट समेत कुल 62,40,000 रुपये की सामग्री जब्त की गई थी।
मामले में थाना पाटन में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था। प्रारंभिक कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जबकि अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।
पुलिस द्वारा लगातार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज 05 जून 2025 को घटना दिनांक से फरार चल रहा आरोपी शत्रुहन साहू उर्फ सालिक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
शत्रुहन साहू उर्फ सालिक साहू, पिता – सुकलाल साहू, उम्र – 35 वर्ष,
निवासी – ग्राम देमार, थाना पाटन, जिला दुर्ग।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी रखे हुए है।