जशपुर में छेड़छाड़ का बदला लेने के चक्कर में हुई युवक की मौत
जशपुर । जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक ने कुछ लड़कों की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद गुस्साए भाइयों ने युवक को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले के अनुसार, सन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी और पीड़िता के परिजन के बीच हाथापाई हुई थी। बताया जा रहा है कि युवक ने पास के नाले में मछली मारने गए कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी जानकारी जब उनके भाइयों को लगी तो उन्होंने युवक को जमकर पीटा और अपने घर के पास ले जाकर बांध दिया, जहां थोड़ी ही देर में युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सन्ना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है, इस दौरान बगीचा एसडीओपी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।