दुर्ग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही: 89 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 14 वाहन जप्त

0

थाना एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने वालों, सायरन का दुरुपयोग करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

 

 

अभियान के दौरान कुल 89 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 14 वाहनों को खतरनाक तरीके से चलाने पर जप्त किया गया। वहीं सायरन का दुरुपयोग करने वाले इनोवा कार चालक पर 5,000 रुपये का चालान काटा गया।

 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह विशेष अभियान चलाया गया था। दुर्ग जिले के विभिन्न थाना और चौकियों में मोटर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए थे। इस दौरान थाना भिलाई नगर क्षेत्र में 06, भिलाई भट्ठी में 03, सुपेला में 02, पुरानी भिलाई में 02 और छावनी में 01 वाहन चालक पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 75 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।

 

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अशांति फैलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.