पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सक्रीय गुण्डा बदमाश संगीत मधुकर उर्फ टेटे पर एन.एस.ए. की कार्यवाही, आरोपी को भेजा गया जेल
दुर्ग । गुण्डा बदमाश संगीत मधुकर उर्फ टेटे के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में कुल 18 आपराधिक प्रकरण तथा 4 प्रतिबंधात्मक मामले दर्ज हैं।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला दुर्ग में गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के सक्रिय बदमाश संगीत मधुकर उर्फ टेटे पिता स्व. छन्नूलाल मधुकर, उम्र 28 वर्ष, निवासी पथर्रा वार्ड 5 थाना पुरानी भिलाई के विरुद्ध जिला दण्डाधिकारी दुर्ग के आदेश क्रमांक 6826/प्र०/जि०म०/2025 दिनांक 28.08.2025 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्यवाही की गई। आदेश के पालन में दिनांक 28.08.2025 को आरोपी को केंद्रीय जेल दुर्ग में दाखिल किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में अब तक शरीर संबंधी अपराध के 12 प्रकरण, पशु तस्करी के 6 प्रकरण तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।