एक वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से धारदार चापड़ बरामद

0

दुर्ग । दिनांक 02/11/2024 को प्रार्थी टीकाराम सोना पिता शांतिलाल सोना निवासी ग्राम जोरातराई ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह जोरातराई के मार्केट से पैदल अपने घर जा रहा था तभी आरोपी दोरनो सोना और आकाश सिनने अपने हाथ में छपरा जैसे धारदार हथियार लिए खड़े थे। उन्होंने प्रार्थी को देखकर धमकी दी कि उसके भाई ने कल विवाद किया था और कहा कि उसके भाई या परिवार का जो भी मिलेगा उसे जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों ने सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराते हुए विवाद किया। इस रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना के दौरान आरोपी आकाश सिनने निवासी मिलन चौक जोरातराई को दिनांक 03/11/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जबकि आरोपी दोरनो सोना घटना के बाद से फरार था। फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। सूचना मिलने पर 29/08/2025 को आरोपी को ग्राम जोरातराई से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर एक नग लोहे का धारदार चापड़ जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

 

इस कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू तथा आरक्षक दुष्यन्त लहरे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

प्रकरण का विवरण

अपराध क्रमांक: 335/2024

धारा: 25, 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी का नाम: दोरनो सोना पिता बिनार सोना, उम्र 30 वर्ष, निवासी बाजार चौक जोरातराई थाना उतई, जिला दुर्ग

गिरफ्तारी दिनांक: 29/08/2025

Leave A Reply

Your email address will not be published.