5 लाख की आयुष योजना का लगा रहे पलीता, कुम्हारी के कृष्णा नर्सिंग होम में अन्य राज्यों से ला रहे लोग?

0

भिलाई चरोदा कुम्हारी(जनमत)। कुम्हारी के कृष्णा नर्सिंग होम में इन दिनों आयुष्मान कार्ड योजना से ब्लॉक के खेल में मरीजों का निकाला जा रहा है पैसा , अन्य राज्यों से मरीज लाकर उन्हें अच्छे इलाज का झांसा देकर बीमारी के नाम पर अलग फाइल तैयार कर आयुष योजना कार्ड से रुपए की अफरा तफरी की जा रही , उड़ीसा के एक पेशेंट के द्वारा बताया गया कि 20 बिस्तर के इस अस्पताल में बसों में भरकर, दलालों के माध्यम से अच्छे इलाज का वादा कर लाया जा रहा है ओर उनसे आयुष्मान कार्ड के अलावा भी पैसा लेने की बात सामने आई है , सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर मरीजों की गंभीर फाइल तैयार कर , अमाउंट राशि बढ़ा कर ईलाज कर खाते से अधिक राशि निकाली जा रही है , जबकि जायदा तर मरीज किसी न किसी छोटी बीमारी से ग्रसित है लेकिन हॉस्पिटल संचालक के द्वारा अलग से फाइल तैयार कर गम्भीर बीमारी बताई जा रही है और कार्ड को ब्लॉक करने का खेल कर पैकेज के रुपए बढ़ा कर भारी रकम निकाला जा रहा।

दुर्ग जिले में इस तरह से आयुष्मान कार्ड योजना की महती योजना का पलीता लगाने जायदा तर मरीज अन्य राज्यों से लाकर किया जा रहा है जिसमें ज्यादा तर उड़ीसा के धर्मगढ़, बसना , सहित अन्य जिलों से गड़बड़ी की जा रही है । 

छत्तीसगढ़ के कुछ हॉस्पिटल के ब्रोकर दलालों के द्वारा उड़ीसा में इस तरह का स्कैम किया जा रहा है , जहां मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने और आयुष्मान कार्ड से इलाज देने की बात कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है जहां पर उनके कार्ड को अन्य पैकेज में बढ़ा कर इलाज़ के नाम पर मरीजों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है । 

इस स्कैम के जरिए हॉस्पिटल संचालक के द्वारा लाखों रुपए का बंदरबाट बिना किसी जांच के की जा रही है इस विषय पर राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार सहित सीएमएचओ दुर्ग वह जिलाधीश को एक अलग जांच कमेटी बनानी चाहिए ताकि जिले में चल रही भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके। वही ऐसे हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए , मरीजों की बीमारी और मरीजों के इलाज में की जा रही भारी गड़बड़ी आयुष्मान योजना के निशुल्क ईलाज में की जा रही ब्लॉक कार्ड का खेल बंद हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.