मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख की ठगी का खुलासा
दुर्ग । प्रार्थी संतराम देशमुख पिता स्व. धन्नूलाल देशमुख उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम चिरवार थाना अर्जुन्दा जिला बालोद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 02/07/2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कॉलेज ग्राम अंजोरा में आरोपीगण भेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख तथा उनके साथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव ने मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर छलपूर्वक 5,00,000 रुपये लेकर ठगी की।
जांच के दौरान अन्य पीड़ितों लोमश देशमुख, हेमंत कुमार साहू सहित कई लोगों ने भी आरोपियों पर नकद व ऑनलाइन रकम लेकर नौकरी न दिलाने की शिकायत दर्ज कराई। विवेचना में कुल लगभग 70,00,000 रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
दिनांक 06/09/2025 को आरोपियों भेषराम व रविकांत देशमुख को बस स्टैंड दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने साथी अरुण मेश्राम (फरार) के साथ मिलकर रकम बांटी। अपने हिस्से में आए करीब 20,00,000 रुपये में से 12,00,000 रुपये में ग्राम कुथरेल में प्लाट खरीदा गया तथा शेष रकम खर्च कर दी गई।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी अरुण मेश्राम की पतासाजी जारी है।
अपराध विवरण
अपराध क्रमांक : 363/25
धारा : 420, 34 भादवि
आरोपी
भेषराम देशमुख पिता स्व. रतनलाल देशमुख, उम्र 62 वर्ष
रविकांत देशमुख पिता भेषराम देशमुख, उम्र 32 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम चिरचार थाना अर्जुन्दा जिला बालोद, वर्तमान पता – वेटनरी कॉलेज कैंपस क्वार्टर नंबर F-4 अंजोरा, थाना पुलगांव जिला दुर्ग)
बरामद संपत्ति
12 लाख रुपये में खरीदे गए प्लाट की रजिस्ट्री पेपर
बैंक पासबुक
डायरी