मछली पकड़ने गए दो युवक नाले के तेज बहाव में बहे, रेस्क्यू जारी

0

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं। एक के बाद एक हादसे की खबरें सामने आ रही है। इस बीच भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी स्थित नाले में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। मछली पकड़ने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नाले में पहले से डाला गया जाल निकालने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक का पैर फिसला और वह बहने लगा। साथी को बचाने के लिए दूसरा भी नाले में कूद पड़ा, लेकिन वह भी तेज धारा में बह गया। युवकों की पहचान पवन खुटेल और पिल्लू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पवन का पैर फिसलने पर वह नाले में बह गया। उसे बचाने के लिए पिल्लू भी कूद पड़ा, लेकिन वह भी पानी की तेज धारा में बह गया।

यह घटना जुनवानी रोड पर एमजे कॉलेज के पास हुई। बताया जा रहा है कि यहां भिलाई स्टील प्लांट का गंदा पानी इसी नाले से बहकर कुठेलाभाठा ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचता है। लगातार बारिश के कारण नाले में इन दिनों पानी उफान पर है। एमजे कॉलेज के पास बने एनीकेट पर दोनों युवक मछली पकड़ने पहुंचे थे।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका। आज सुबह SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू की। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक युवकों का पता नहीं चल पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.