छावनी में आधा दर्जन कबाड़ी सक्रिय,, चर्चा में पुलिस 5 उंगली घी में डूबी?

0

भिलाई छावनी (जनमत)। दुर्ग जिले के छावनी थाने की चर्चा जोरों पर है आम जनता हो या कोई राजनीतिक दल का कार्यकर्ता कहना एक 5 उंगली घी में डूबी ।

छावनी क्षेत्र से लगे इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते कबाड़ियों का एक बड़ा दल कबाड़ का बिज़नेस पार्क बना हुआ है जहां पर आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी सक्रिय हैं जो प्लांट, रेल, कंपनियों के स्क्रैप पर सीधा नजर रहे हुए , कई पुलिस अधीक्षक आए जिन्होंने ने कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया है और कई बार कार्यवाही कर अपराध दर्ज हुआ लेकिन कबाड़ का कारोबार ओर चोरी के लोहे के अवैध धंधे बंद नहीं हुए बता दे कि छावनी थाना को क्लास वन का दर्ज मिला हुआ है बावजूद इसके क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी सक्रिय हैं जिनपर कभी ना कभी चोरी के लोहे की खरीद बिक्री पर कई दफा कार्यवाही हुई है , लेकिन छावनी पुलिस थाने क्षेत्र के 2 किलोमीटर के अंदर में ही आधा दर्जन कबाड़ी इस कारोबार में सक्रिय हैं, एक तरफ कंपनी मालिक थाने के चक्कर लगाते है दूसरी तरफ घर के सामने से लोहे टीन छड़ गायब होने से जनता परेशान है , वही अब तो जनता जनार्धन का कहना है कि छावनी पुलिस की 5 उंगली घी में डूबी है… 

बता दे कि छावनी क्षेत्र में इस वक्त आधा दर्जन कबाड़ी सक्रिय हैं वहीं सूत्रों की माने तो मलाई की भेंट टेबल से नीचे देने की खबर चल रही है जिसके चलते कारोबार का गोरखधंधा जोरों पर है

छावनी में सक्रिय कबाड़ी

1. भागवत श्याम नगर कैंप 2 छावनी

2. इस्लाम शारदा पारा कैंप 2 छावनी

3. शंकर बैकुंठधाम छावनी

4. परवेज़ बैकुंठधाम छावनी 

में सक्रिय रूप से कबाड़ के नाम पर फेरी सहित कई अवैध लोहे की खरीद फरोख्त में शामिल रहे है साथ ही कई बार कार्यवाही भी हुई ओर कुछ तो कार्यवाही से बचने दुकान बंद कर भूमिगत तक हुए है लेकिन कार्यवाही के बावजूद कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया । कही ना कही छावनी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है जिसके चलते चर्चाओं में छावनी थाना चल रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.