मरोदा क्षेत्र में जमकर चल रहा लोहा पीतल तांबा का अवैध कारोबार,, कई बार कार्यवाही के बाद भी कबाड़ी लव पर नहीं लगा सकी प्रशासन अंकुश?
भिलाई नगर/नेवई (जनमत) । नेवई मरोदा बीएसपी प्लांट के नाम से जाना जाता है जहा पर लंबे अर्से से बीएसपी प्लांट के बने लोहे देश विदेश में रेल की पांत से लेकर शुद्ध लोहे निकलते है । जिन पर कबाड़ियों की नज़र हमेशा से रहती है , कबाड़ी लोकल लोहा चोरों की मदद से हमेशा प्लांट का कीमती लोहा तांबा पीतल सहित स्क्रैप पर पैनी नजर रखते है जिसके बदौलत कबाड़ियों का कबाड़ का काम चलता रहता है । आपको को बता दे की नेवई के मरोदा क्षेत्र में 5 से 6 वर्षों से सुपेला के रहने वाले एक कबाड़ी लव कुमार साहू के द्वारा लम्बे अर्से से बीएसपी प्लांट के कीमती लोहे की चोरी के खरीदी के कारोबार में संलिप्त है जिसपर आधा दर्जन से अधिक चोरी से संबंधित अपराधिक मामले अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है जिसमें नेवई मुख्य है , कबाड़ी लव के द्वारा सरदार बाड़ी की रेल लाईन के समीप चोरों के द्वारा गिराए गए लोहे प्लेट स्क्रैप सहित अन्य धातु को गाड़ी में लोड कर बाहर के किसी कबाड़ी को बेचने का या कारोबार लंबे समय से कर रहा है कई बार रेल्वे पुलिस सहित लोकल थाना पुलिस ने भी कार्यवाही की है लेकिन छोटी मोटी धारा के चलते इसके हौसले बुलंद हो गए जिसकी बदौलत आज कबाड़ी लव का सिक्का पूरे मरोदा नेवई जोरातरी क्षेत्र में चलता है । जिसके दम पर मरोदा का कबाड़ी लव कुमार साहू प्लांट का चोरी किया गया लोहा धड़ल्ले से खरीद बिक्री का कारोबार पुलिस और सीआईएसएफ की नाक के नीचे खुलेआम कर रहा है।
सीमा विवाद में अक्सर चोर और कबाड़ी को बक्शा जाता है ?
आपको बता दे की नेवई पुलिस जब भी कार्यवाही करती है तो कबाड़ी लव के पास से बरामद लोहे ज्यादा तर बीएसपी प्लांट के होते है लोकल पुलिस के द्वारा सीआईएसएफ को सूचना देने पर हमारा लोहा पीतल तांबा नही है कह कर पल्ला झाड़ा जाता है जिसके चलते कबाड़ी और चोर बचते रहते है और बीएसपी प्लांट लुटता रहता है ।
दर्जन भर लोहे से संबंधित चोरी के मामले?
नेवई क्षेत्र के कबाड़ी लव पर दर्जन भर से अधिक लोहा तांबा पीतल की खरीदी के मामले दर्ज हैं लेकिन कभी इसके उपर पूर्णतः अंकुश नहीं लगा वही छोटे मोटे लोहा चोरों और कबाड़ी पर ही कार्यवाही हुई जबकि सीआईएसएफ के चेक पोस्ट में चोरी के कई मामले आते है लेकिन कभी जांच की दिशा कबाड़ियों पर नहीं पड़ी।