अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना चिल्फी, जिला कबीरधाम की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टाटा ट्रक क्रमांक RJ-40 GA-0689 के गोपनीय चेम्बर से लगभग 51 पैकेट कुल वजन 53.012 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया है। ट्रक में सवार एक व्यक्ति सोहेल खान पिता शौकत खान उम्र 21 निवासी ग्राम हरनावदा तहसील पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।