महाविद्यालय की गौरवमयी ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ को नमन करते हुए पूर्व छात्र सम्मेलन 8 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

0

*“महाविद्यालय की गौरवमयी ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ को नमन करते हुए पूर्व छात्र सम्मेलन 8 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।”*

 

डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई-3 में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को भूतपूर्व छात्रों की भव्य सम्मेलन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन ने की। बैठक की शुरुआत में प्राचार्य ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि “पूर्व छात्र किसी भी संस्था के गौरव का आधार होते हैं। उनका पुनर्मिलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भावनाओं, अनुभवों और नई प्रेरणाओं का संगम है। यह सम्मेलन हमारे महाविद्यालय की पहचान और परंपरा को नई दिशा देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन पुराने छात्रों और वर्तमान पीढ़ी के बीच एक सेतु का कार्य करेगा, जिससे अनुभवों का आदान-प्रदान और संस्थान की प्रगति को गति मिलेगी। इस बैठक में आगामी प्रथम भव्य भुतपूर्व छात्र सम्मेलन (Alumni Meet 2025) के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन 8 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा, पूर्व छात्रों के अनुभवों तथा उनकी उपलब्धियों को साझा करने का एक सुनहरा अवसर होगा। बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा इन सत्रों में स्वागत एवं सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्रारंभ से अब तक सभी प्राचार्य, प्राध्यापकगण,खेल एवं ग्रंथालय आधिकारी एवं कार्यालीन स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्य, भूतपूर्व छात्रों एवं एल्यूमिनी समिति के प्राध्यापक सदस्यों की उपस्थिति में, सभी उपस्थित भूतपूर्व छात्रों की सहमति एवं समर्थन से एलुमनी एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष-श्री मनीष अग्रवाल,उपाध्यक्ष-श्री उपकार चंद्राकर एवं श्री राजेश बघेल, सचिव-श्री अतुल सिंह ,सहसचिव-श्री बालमुकुंद वर्मा एवं श्री विजय यादव ,कोषाध्यक्ष-श्री कमल किशोर,तकनीकी सहयोग: श्री खोमन बंछोर,महिला पदाधिकारी- कुमारी वर्षा पांडे एवं गुड़िया मिश्रा को बनाया गयाI महाविधालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अल्पना देशपांडे ने नवगठित एलुमनी एसोसिएशन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संगठन भविष्य में महाविद्यालय और समाज के बीच सहयोग एवं विकास की नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही इस बैठक में कार्यक्रमके आयोजन की सुचारू रूपरेखा के लिए स्वागत समिति, सांस्कृतिक समिति, भोजन व्यवस्था समिति एवं मीडिया-प्रचार समिति के गठन पर भी सहमति बनी। सभी समितियों को अपनी जिम्मेदारियाँ निर्धारित समय में पूरी करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और महाविद्यालय के गौरव में सहभागी बनने की प्रतिज्ञा व्यक्त की। इस बैठक के सफल आयोजन हेतु सहायक प्राध्यापक डॉ ममता सराफ ने सभी का धन्यवाद दियाIइस बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भारती सेठी एवं डॉ नीलम गुप्ता,श्री दिनेश देवांगन स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ रमेश त्रिपाठी एवं भूतपूर्व छात्र श्री मनोज मित्रा, रोहित चौधरी, रविशंकर शाह,तेजेश्वर कुमार,वरुण यादव,विपिन चन्द्राकर, राजेश बघेल,विजय यादव, अजय कुमार साहू,यमन कुमार ,अभिषेक शर्मा, हामिद अहमद शाह, के उपस्थित में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.