मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन*
*शहीद दिवस पर अमर सेनानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि*
रायपुर, 29 जनवरी 2026/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महात्मा गांधी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। इस अवसर पर उन्होंने शहीद दिवस पर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त अमर शहीदों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शहीद दिवस हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण कराता है, जिनके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में स्वाभिमान के साथ जीवन जी रहे हैं।