स्तन कैंसर एक बड़ी चुनौती है इसके लिए जागरुकता जरूरी

0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा व मेडिकल आफिसर डा भुवनेश्वर कठौतिया के मार्ग दर्शन में स्तन कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर आयोजित किया गया बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि महिलाओं के कैंसर में स्तन कैंसर एक बड़ी चुनौती है इसके लिए जागरुकता जरूरी है स्तनों में किसी भी तरह की गांठ गुठली अथवा मवाद निप्पल से सफेद चिपचिपा पदार्थ रिसने अथवा सूजन एंव दर्द होने की शिकायत पर चिकित्सक को जांच करना चाहिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि अंतिम स्टेज में डिटेक्ट (निदान) करने से बेहतर एंव अच्छा है केंद्र सरकार व राज्य सरकार इसके लिए मेडिकल आफिसर ओर स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षित कर प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जांच सुविधाएं उपलब्ध करा कर रोग नियंत्रण करना उद्देश्य है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने बताया कि स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षण देने का प्रमुख कारण यह है कि प्रत्येक दिन चिकित्सक ऐसी समस्या वाले हितग्राही की तुरंत जांघ करा लें डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि स्टाफ नर्स को जांच उपकरण दिए गए उनकी आई डी बनाई गई ताकि आन लाइन रिपोर्ट पोर्टल में कर सके कल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में 70 महिलाओं की जांच किया गया ओर जिसमें एक शंकास्पद स्तन कैंसर स्क्रीनिंग किया गया है जांच में अमृता कुमारी लाइफ साइंस स्पेशलिस्ट , श्रीमती पोमेश साहू स्टाफ नर्स भिलाई 3,सोनल मेहर स्टाफ नर्स भिलाई 3 श्रीमती सविता सोंधिया स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना द्वारा संचालित एंव जांच किया गया बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने काउंसिलिंग व एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने सलाह व सुझाव दिया वहीं सभी मितानिन समन्वयक मितानिन साथियों व स्वास्थ्य संयोजिका ने क्षेत्र से महिला को प्रेरित कर जांच हेतु भेजा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.