गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को कुष्ठ रोघ के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में जन जागरूकता रैली निकाली
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को कुष्ठ रोघ के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में जन जागरूकता रैली निकाली गई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदनशील होकर समाज में इस बीमारी से लडने के लिए वास्तविक रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान दिया इसलिए प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम को कुष्ठ मुक्त ग्राम बनाने महाअभियान कुष्ठ रोग के शुरू करने निर्देश दिए हैं बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि रैली में कुष्ठ रोगी से स्नेह प्रेम और विश्वास रखते हुए चमड़ी पर शून्य पन वाला दाग, तैलीय त्वचा पर बंदरग दाग, तंत्रिका तंत्र में सूजन दर्द,मोटापन,इसका प्रमुख लक्षण है दाग पर बल नहीं उगते हैं, पसीना नहीं आता है कुष्ठ रोग साध्य है अर्थात पूरा इलाज कराने से ठीक हो जाता है डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज नहीं कराने से अ़गो की विकृति आ जाती है जिससे अपंगता आ जाती है पहले समाज में इस रोग के प्रति जागरूक नहीं थे जिससे मरीज को अलग कर देते थे नान मेडिकल अस्सिटेंट जे डी मानिकपुरी ने बताया कि कुष्ठ रोग की दर 2.5 प्रति दस हजार है लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण होने पर उसको छुपाते हैं जबकि जितनी जल्दी निदान किया जा सकता है उतना इलाज आसान होता है बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि रैली में स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक शामिल हुए ओर लोगों को स्वयं अपने शरीर के दाग धब्बों की स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच परामर्श प्राप्त करे