Mahadev book ब्रेकिंग:– कई बैंकों में खाताधारकों के अकाउंट में आ रहे करोड़ों, बैंक का सीज खुलवाने बैंक के स्टॉफ के साथ की जा रही मिली भगत?

0

दुर्ग भिलाई (जनमत)। केंद्र सरकार के द्वारा कई online satta app को बंद किया गया है लेकिन अभी भी पुलिस के नाक में दम करने वाले महादेव बुक आई डी को भी बैन करते हुए इसमें जुड़े लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश केंद्र ने राज्य को दिया है । जिसके बाद कुछ जगहों पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कार्यवाही भी की लेकिन महादेव बुक की ब्रांच बंद होने के बजाय आज भी धड़ल्ले से दुर्ग, भिलाई ,रायपुर ,कवर्धा, बेमेतरा , बालोद सहित उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, अंद्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल महाराष्ट्र, बिहार, सहित कई राज्यों में बेखौफ चल रहे है जिसका जीता जागता प्रमाण बैंको में लग रहे डेबिट सीज है । प्राइवेट बैंकों में महादेव बुक आई डी के कोचिये दुर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पैसों का लालच देकर भोले भाले ग्रामीणों का बैंक अकाउंट खोलवा कर उनके पासबुक चोरी से लेकर आई डी में उपयोग कर रहे है , पैसों के ट्रांजेक्शन में कई बैंकों ने अकाउंट सीज लगा रहा है। बालोद और बेमेतरा सहित कई जिलों में बैंको ने अकाउंट सीज कर खाताधारकों का अकाउट होल्ड कर रखा जिसे महादेव बुक के कोचिए बैंक के कर्मचारियों के साथ गांठ से खाताधारक को सामने लाकर  सीज खुलवाने की खबर सूत्रों में है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.