महासमुंद : विधायक श्री सिन्हा ने बच्चे को विटामिन ए की दवा पिला कर किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुंद में जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह फरवरी-मार्च 2024 का शुभारंभ विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा बच्चे को विटामिन ए की दवा पिला कर किया गया। शिशु संरक्षण माह शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका महासमुन्द श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग एवं श्री संदीप दीवान सांसद प्रतिनिधि, श्री महेश मक्कड़ विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती माध्वी सिक्का पार्षद, श्री महेन्द्र सिक्का पूर्व पार्षद, श्री हाफिज कुरैशी पार्षद द्वारा भी शुभारंभ की बेला में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई।
शिशु संरक्षण माह 16 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विटामिन ए की खुराक 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को पिलाया जावेगा। नियमित टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जावेगा। आयरन फोलिक एसिड सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को दिया जावेगा। ए.एन.सी. चेकअप सभी गर्भवती महिलाओं का किया जावेगा। शिशु संरक्षण माह में सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को लगाये जावेगें।
उक्त जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अरविन्द गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, आरएमएनसीएचए सलाहकार श्री अनुपम शर्मा, श्रीमती राज्य प्रतिनिधि न्यूट्रिशन इंटरनेशनल अल्का द्विवेदी, व्ही.सी.सी.एम. श्री बेदराम साहू सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चों के पालकगण उपस्थिति थे। ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के तहत ज़िले में आयरन फोलिक एसिड सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के 100800 बच्चों को दिया जाएगा। वही 09 माह से 05 वर्ष तक के 90000 बच्चों को विटामीन ए पिलाया जाएगा।