तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति भिलाई 3, पंजीयन क्रमांक 15051 का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न
तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति भिलाई 3, पंजीयन क्रमांक 15051 का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न
अंचल की लगभग 50 वर्ष पुरानी बौद्ध समाज की पंजीकृत संस्था तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति का त्रैवार्षिक चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से सम्राट अशोक बुद्ध विहार इंदरा पारा भिलाई 3 में दिनांक 18 फरवरी को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ , चुनाव अधिकारी सेवानन्द मेश्राम, योगेश रावत तथा सहायक चुनाव अधिकारी मनोहर डोंगरे के द्वारा निर्धारित समय 10.30 बजे नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, सहसचिव के लिए केवल एक नाम आशीष बंसोड़ के द्वारा आया जिसके कारण उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया उसी तरह से कोषाध्यक्ष के लिए भी केवल रामसेवक कराडे के द्वारा नामनिर्देशन पत्र भरा गया इसलिए उनको भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अध्यक्ष के लिए तीन चन्द्रशेखर पाटिल, कपिल बौद्ध तथा योगेश ढावले के द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरा गया ,उपाध्यक्ष के लिए तीन विनायक राव चौरे, सुरेश मेश्राम एवं अशोक तुरकर के द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरा गया था, सचिव के लिए राजेश वासनिक एवं भूपेंद्र मेश्राम के द्वारा नामनिर्देशन पत्र भरा गया ।नाम निर्देशन पत्र के बाद जांच पश्चात सभी नामांकन सही पाए जाने पर तीन पदों पर उपस्थित पात्र सदस्यों द्वारा मतदान किया गया, समाज के लगभग 55% मतदाता द्वारा मतदान में भाग लेकर अपने पदाधिकारियों का तीन वर्षों के लिए चुनाव किया गया ।
अध्यक्ष के लिए चन्द्रशेखर पाटिल को 49 मत,योगेश ढवले को 3 तथा कपिल बौद्ध को 16 मत प्राप्त हुए इसप्रकार चन्द्रशेखर पाटिल पुनः अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।उपाध्यक्ष पद के लिए विनायक चौरे को 21, सुरेश मेश्राम को 39 एवम अशोक तुरकर को 06 इसप्रकार उपाध्यक्ष पद पर सुरेश मेश्राम निर्वाचित घोषित किए गए।सचिव पद हेतु भूपेंद्र मेश्राम को 40 एवम राजेश वासनिक को 25 मत प्राप्त हुए इसप्रकार सचिव पद हेतु भूपेंद्र मेश्राम को निर्वाचित घोषित किया गया।
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर समाज के लोगों ने चुनाव अधिकारियों सहित सभी लोगो को धन्यवाद दिया गया तथा समाज के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाजहित में कार्य करे