छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया सोनार समाज के प्रतिनिधि एवं मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी परदेशी राम सोनी व सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सोनी सिलयारी मंडल शाखा में चुनाव हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया सोनार समाज के प्रतिनिधि एवं मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी परदेशी राम सोनी व सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सोनी सिलयारी मंडल शाखा में चुनाव कराने हेतु दिनांक 20-02-2024 को रवाना हुए सिलयारी मंडल (शाखा) के धुरंधर भवन में पहुंचने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी परदेशी राम सोनी व सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सोनी के उपस्थित में सिलयारी मंडल (शाखा) के अन्तर्गत आने वाले गांव सिलयारी , किरना, टंडवा, हथबंन, छीतापार, खौना, खुडमुडी, महोदा, सारागांव तरपोंगी , सांकरा, सरोरा, नगरगांव नेवरा , तिल्दा, सासाहोली, नेवधा, अल्दा, सरपोंगा, लखना, केसला, भैंसा, दामाखेडा, खरोरा, भुमिया, निलजा, कुरा, धरसीवां चरोदा, धनेली, कोसरंगी, जारा व अन्य गांवों के लिए चुनाव कराए गए जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सबसे पहले अपने उद्बोधन में कुछ गठन से संबंधित बातें रखे तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार को मंच पर आमंत्रित किया तत्पश्चात प्रदेश सचिव भागवत सोनी को भी मंच पर आमंत्रित किया गया फिर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी प्रदेश सहसचिव अनिल सोनी प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओंकार सोनी व अन्य समाजिक बंधुओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया सबसे पहले सभी समाज के लोगों को परिचय देने के लिए कहा गया फिर समाज में चुनाव कि प्रक्रिया को प्रारंभ करने हेतु सहमति ली गई फिर मुख्य चुनाव अधिकारी परदेशी राम सोनी ने चुनाव का कार्यक्रम प्रारंभ किया सबसे पहले सिलयारी मंडल (शाखा) के अध्यक्ष पद हेतु नंदकुमार सोनी के नाम का प्रस्ताव भरत लाल सोनी ने रखा जिसका समर्थन ताराचंद सोनी किया तत्पश्चात सचिव पद हेतु भरत लाल सोनी का नाम रखा गया जिसका प्रस्तावक के रूप में खुबीराम सोनी रहे जिसका समर्थन ग्राम सिलयारी के राजेंद्र सोनी ने की फिर कोषाध्यक्ष पद के लिए हेमु सोनी का नाम का प्रस्ताव ताराचंद सोनी ने रखा जिसका समर्थन धुरंधर भवन में बैठे हुए समाजिक बंधुओ ने हाथ उठाकर समर्थन किया कुछ ही क्षणों बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी परदेशी राम सोनी व सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद सोनी ने अध्यक्ष नंदकुमार सोनी सचिव भरत सोनी और कोषाध्यक्ष हेमू सोनी के नाम की घोषणा कर दी गई और प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया और प्रमाण पत्र वितरण हेतु छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष से प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु मंच संचालक को कहा गया तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार प्रदेश सचिव भागवत सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी प्रदेश सहसचिव अनिल सोनी प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओंकार सोनी के हाथो प्रमाण पत्र प्रदान कराए गए सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और फिर अपने स्थान पर बैठ गए और गोपाल सोनी ने प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया सोनार समाज के सभी प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य समाज को एकजुट एवं समाज के उत्थान के कार्यों में लगे हैं पर यह कार्य बिना मंडल ( शाखा) के सहयोग से संभव नहीं है इसके साथ ही साथ समाज के प्रत्येक समाजिक बंधुओ कि जवाबदारी बनती है प्रदेश सचिव भागवत सोनी ने कहा हमारे समाज के बुजुर्गो ने भी समाज को जोड़ने का कार्य किया है और हमारे पंजीकरण भी 1985 में हुएं है जिसका परिणाम है कि हम सब एक हैं पर मुझे लगता है कि हमें समाज को और भी मजबूत करने होंगे जिसके लिए समाज के प्रत्येक घर से पुरे परिवार की विवरणी जुटाने का लक्ष्य प्रदेश नेतृत्व ने रखा है जिसके कार्य प्रारंभ हो चुकी है जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जबसे प्रदेश की टीम का गठन हुआ है तब से समाज को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मंडल (शाखा) में गठन करने का कार्य चल रहे हैं सभी स्थान में समाजिक बंधुओं का विशेष सहयोग मिल रहा है इसके बाद बहुत ही जल्द जिला स्तरीय की टीम का भी गठन किए जाने हैं जिससे समाज कि मजबूती बहुत ही जल्द नजर आने लगेंगे इसके साथ ही साथ राजेन्द्र सोनी ने कहा प्रदेश नेतृत्व समाजिक गतिविधियों के (बैठको) के लिए प्रदेश कार्यालय भिलाई -3 हेतु जमीन के लिए स्वीकृति हेतु प्रयास भी किया जा रहा है तत्पश्चात प्रदेश सहसचिव अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पहले हमारे समाज के कई बैठको में हिस्सा लेता था पर ऐसे भीड़ इकट्ठी नहीं होती थी जैसे प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार जी के इस वर्तमान कार्यकाल में होती है और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सभी मंडलों (शाखा)पर जाकर जिस तरीके से कार्य किया जा रहा है उससे समाजिक बंधुओ में एक उत्साह का माहौल बन रहा है आज ग्राम सिलयारी में मुझे देखने को मिला समाज के एक एक व्यक्ति अगर आगे बढ़ कर कार्य करें तो समाज को एक अलग पहचान मिलेगी यह मेरा मानना है इसके साथ ही साथ महिला मंडल का भी गठन प्रदेश नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है क्योंकि मातृशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है और इसके बगैर समाज में मजबूती की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती फिर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया सिलयारी मंडल (शाखा) के अध्यक्ष नंदकुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन कर समाज हित में कार्य करेंगे और बहुत ही जल्द सचिव और कोषाध्यक्ष से चर्चा कर प्रदेश नेतृत्व की सहमति से मंडल (शाखा) पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा करुंगा सचिव भरत लाल सोनी ने कहा कि समाज हित में कार्य करेंगे और मंडल (शाखा) अध्यक्ष नंदकुमार सोनी से समाज में महिला मंडल (शाखा) के गठन हेतु चर्चा होगी और बहुत ही जल्द महिला मंडल की घोषणा हो जाएगी मंडल कोषाध्यक्ष हेमू सोनी ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति का घोषणा किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खुबीराम सोनी, नारायण सोनी, दीपचंद सोनी, संतोष कुमार सोनी, धनराज सोनी, नरेन्द्र सोनी, दिनेश सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, योगेन्द्र सोनी,रुखम लाल सोनी, ताराचंद सोनी एवं भारी संख्या में समाजिक बंधु सामिल हुए