दुर्ग-निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) दल गठित

0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) का गठन किया गया है। उक्त गठित टीम दलों को डॉ. दिवाकर सिंह राठोैर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा बीआईटी मैकेनिकल हॉल में 06 अप्रैल 2024 को 02 पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से मिली जानकारी अनुसार प्रथम पाली सुबह 11 से 1 बजे तक विधानसभा क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर एवं 65 भिलाई नगर के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक विधानसभा क्रमांक 66 वैशालीनगर, 67 अहिवारा, 68 साजा (आंशिक) एवं 69 बेमेतरा (आंशिक) के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.