एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई भठ्ठी, सुपेला, जामुल की संयुक्त कार्यवाही,,अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

0

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आरोपियों के कब्जे से 04 मोटर सायकल जुमला कीमती तकरीबर 2.5 लाख की मषरूका बरामद।

02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना भिलाई भठ्ठी, सुपेला, जामुल की संयुक्त कार्यवाही।

 

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.़से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर भिलाई ) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री हरिष पाटिल (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री सत्यप्रकाष तिवारी (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री हेमप्रकाष नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई भठ्ठी निरीक्षक विपिन रंगारी, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केषव कोषले के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि बचत चौक सेक्टर 01 के आसपास दो लड़के मोटर सायकल बेचने के लिए लोगों से ग्राहक के संबंध में बातचीत कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर ओवर ब्र्रीज के नीचे राहुल महानंद निवासी रेषने आवास सुपेला एवं जगनेष कुमार बाबू निवासी बालांगीर उड़िसा को पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर दोनों साथ मिलकर आज से तकरीबन 01 माह पूर्व पी.जी. हास्टल नेहरू नगर पष्चिम से एक एच.एफ डिलक्स मो.सा. को चोरी करना, करीब 15-20 दिन पूर्व सेक्टर 02 रेल्वे ट्रेक के किनारे खड़ी एक एच.एफ डिलक्स मो.सा.को चोरी करना, करीब 01 सप्ताह पूर्व अटल आवास जामुल से 01 एक्टिवा वाहन चोरी करना एवं 04-05 दिन पूर्व प्रोफेसर कालोनी सेक्टर 02 रायपुर से एक सुपर स्पेल्डर मो.सा. को चोरी करना जिसे अपने घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखना बेचने के लिए ग्राहक की तलाष करना बताये जिससे आरोपियों की निषादेही पर चोरी उक्त दुपाहिया वाहनों को बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भठ्ठी से उप निरीक्षक एस.एन. सिंह, प्रआर पुरूषोतम साहू एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि सउनि शमित मिश्रा, प्रआर सगीर खान, संतोष मिश्रा आरक्षक रिंकू सोनी, राकेष अन्ना, राकेष चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.