छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि सीनियर मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि लैब की जरूरत रोगी विभिन्न जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे रोग पहचान कर निदान आसान होता है अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद असलम ने बताया कि जकरिया जानसन ने माइक्रो स्कोप की अविष्कारक है माइक्रो स्कोप के आने के बाद रोगी के रक्त,मूत्र, बलगम,खंखार इत्यादि में माइक्रो बायोलॉजी व केमिस्ट्री से संबंधित जीवाणु और कीटाणुओं की जांच करना विश्व में सरल हुआ चिकित्सा विज्ञान में उनके जन्म दिवस पर विश्व लैब टेक्निशियन दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष की थीम दा फ्यूचर इज़ लैब है इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि लैब का कार्य करने वाले प्रयोगशाला तकनीशियन की जिम्मेदारी कोविड काल में विश्व के पटल पर सभी ने महसूस किया कि है जो मेहनती व्यक्तियों को उनके सरहाना करने के लिए समर्पित है इस अवसर पर लैब टैक्नोलाजिस्ट कु आलिया खातून प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 को उनके कर्तव्य निष्ठा लगन मेहनत ओर सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया वहीं लैब कार्य में सहयोग करने वाले लैब सहायक जीवन दीप समिति कर्मचारी भास्कर कोटराने को भी उनके कार्य और सेवा के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा,डा अर्चना पांडेय, स्टाफ नर्स श्रीमती आर गजभिए, फार्मासिस्ट तृप्ति चंद्राकर, विनय कुमार निर्मल कर,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका सरस्वती ठाकुर,ड्रेसर समीर रात्रे, मीरा साहू, संतोष नायक,जय सिंह कौठारी , पुष्प लता साहू, सुनीति वर्मा,मेनका, दिव्या कोर्टाने, चम्पा कली सोनी,के वेंकट राव, हिमांशु सूर्यवंशी,एकांश उपस्थित रहे