लक्ष्य हेल्थ एंड वेलेंस सेंटरो में पदस्थ सीएचओ ओर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक दिया गया है प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम

0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के शहरी बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नये वित्तीय कैलेंडर वर्ष में स्वास्थ्य कार्यक्रम के लक्ष्य हेल्थ एंड वेलेंस सेंटरो में पदस्थ सीएचओ ओर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक दिया गया है प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया एक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में लगभग 5 से 7हजार वहीं शहरी क्षेत्रों में 8 से 10 हजार की आबादी को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं सामुदाय आधारित आंकलन के सर्वेक्षण अनुसार उपलब्ध कराना होगा शिशु मृत्यु दर में कमी ओर माता मृत्यु दर कम करने राष्ट्रीय स्तर की गाइडलाइंस अनुसार राज्य के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाएं की गुणवत्ता बढ़ाने प्रयास किया जाएगा वर्ष भर मिलने वाली गर्भवती महिलाओ की जांच सहित सुरक्षित संस्था गत प्रसव को बढ़ाने योजना बनाई गई है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा जो स्वयं मेडिसिन विशेषज्ञ एंव पब्लिक हेल्थ एडवाइजर है सीएचओ ओर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, एएनएम स्वास्थ्य संयोजक को विडियो कालिंग ओर गुगल मीट के माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ सीएचओ ओर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक ओर शहरी एएनएम को बताया कि शिशु मृत्यु के प्रमुख कारण लो बर्थ बेबी,समय से पूर्व जन्मे शिशु,जन्म से ही विभिन्न अंगों की विकृतियों के साथ पैदा हुए बच्चे जैसे मलदार का ना बना होना,नाक धंसी अवस्था में पैदा हुए बच्चे, इसके अलावा निमोनिया, दस्त जैसे प्रकरणों में गंभीरता से निगरानी की आवश्यकता है ऐसे ही माता मृत्यु दर को रोकने सभी गर्भवती माताओं का शीध्र पंजीकरण ओर टीकाकरण के साथ पूरे गर्भावस्था काल में चार जांच के साथ कम से कम दो सोनोग्राफी करना चाहिए एंव इन गंभीर खतरा वाली माता कम उम्र में मां बनने वाली,कम ऊंचाई होना,अधिक वजन होना,अधिक उम्र में गर्भवती बनना,सिकल सेल मरीज का गर्भ धारण करना, डायबिटीज ओर उच्च रक्तचाप वाली एंव पूर्व में सीजर वाली माता का दूसरा गर्भ धारण करना आदि की सतत् निगरानी जरूरी है बीईटोओ सैय्यद असलम ने बताया कि ऐसी गर्भवती माताओं का बर्थ प्लान बनाकर माता मृत्यु दर कम करने निर्देश दिए हैं वहीं नवजात शिशुओं का नियमित टीकाकरण समय पर करने की हिदायत दी है कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास सीएचओ श्रीमती लीला वती टंडन, श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती वेगु गवेल, श्रीमती शांता पाटिल श्रीमती वर्षा पांडेय श्रीमती भोज बाई देशमुख श्रीमती हर्षा मानिकपुरी हेमलता निर्मलकर श्रीमती हेमलता गीते सोनसीर देशलहरे थानेशवरी साहू वर्षा वर्मा विधा कहरे जे डी मानिकपुरी देवेन्द्र राजपूत कुमेश साहू देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.