Online सट्टा mahadev का सुपेला नेहरू भवन के पास जोर शोर चल रहा काम,, पुलिस की कार्यवाही ढीली पड़ी?
दुर्ग भिलाई (जनमत)। महादेव बुक के ऑनलाइन सट्टा पट्टी के कारोबार पर जहा एक और अंकुश लगाने केंद्र सरकार ने भी कई नियम कायदे बनाए वही महादेव एप सहित 22 ऑनलाइन सट्टा एप पर भी प्रतिबंध लगा है । बावजूद इसके सुपेला, कोहका , नेहरूनगर, जामुल, खुर्सीपार भिलाई 3 सहित अन्य जगहों पर आज भी युवा इस अवैध कारोबार में जुड़े है , महादेव बुक के लिए युवा सिम कार्ड, बैंक अकाउंट, तक खोलने खुलवाने का काम कर रहे है , सुत्र बताते है की सुपेला के नेहरू भवन के पास कुछ युवक आज भी महादेव बुक के लिए काम कर रहे है । बीते सप्ताह में सुपेला के हैरिटेज होटल में कमरा बुक कर कुछ युवक भी ऑनलाइन सट्टा खेलाने का काम कर रहे है थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया जिस पर प्रतिबंधनात्म धाराओं के तहत कार्यवाही भी हुई है । वही जिस तरह दुर्ग जिले के पूर्व एसपी रहे अभिषेक पल्लव ने जिस तरह महादेव बुक की कई ब्रांचों को ध्वस्त कर कब्र खोद दी थी जिसके बाद से ही महादेव बुक में जुड़े कई बड़े छोटे बुकर के नाम सामने आए है । सुपेला सहित जिन जिन जगहों से जिन युवाओं की उस टाइम गिरफ्तारी की गई थी आज वे कहा है क्या कर रहे है क्या इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जानना नही चाहा।