4,38,226 मतों से विजय ने अपना पिछली बार की जीत का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिया, बृजमोहन 5,75285 वोटों से जीत कर सांसद नंबर एक खिताब लिए है।
पूरे देश में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर व काम पर चुनाव लड़ा और बहुमत में आयी मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला, वही छत्तीसगढ़ में 11 में 10 सीटों पर भाजपा जीती यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी राजनांदगांव से करारी हार का सामना करना पड़ा।
विजय बघेल ने दुर्ग लोक सभा के सभी विधानसभाओं में बढ़त हासिल कर अपने पिछले संसदीय चुनाव में प्राप्त 3 लाख 91 हजार 978 मतों से जायदा 4 लाख 38 हजार 226 मतों से जीत दर्ज कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर अपनी लोकप्रियता को साबित किए वही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कई बार मंत्री विधायक रहे भाजपा के लोकप्रिय कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने 5 लाख 75हजार 285 मतों के विशाल आंकड़े से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज कर सांसद नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है।