जन सेवा माधव सेवा,,, छत्तीसगढ़ भोजपूरी परिषद के द्वारा बताशा चना और ठंडा पानी 11 जून को सिरसा गेट में जनसेवा के लिए खोला गया ।।

0

 

जन सेवा माधव सेवा ।

छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने जानकारी देते हुए कहा सिरसा गेट चौक भिलाई 3 में विकराल गर्मी को देखते हुए तथा दुर्ग लोकसभा के लाडले सांसद परम आदरणीय विजय बघेल जी के ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में ठंडा जल ,मसालेदार चना ,बताशा एवं केले के साथ जन सेवा किया गया छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद विगत कई वर्षों से जगह-जगह पावर हाउस ,सुपेला, सिरसा गेट ,छावनी चौक कई जगहों पर प्रत्येक साल कहीं न कहीं जनमानस की तकलीफों को देखते हुए परिषद यह आयोजन करते आ रहा है परिषद ने सभी सामाजिक संगठनों चाहे किसी भी जाति धर्म से हो एक संदेश देने की कोशिश की है । सभी लोग एक दूसरे का मदद करें सेवा करें क्योंकि जन सेवा ही माधव सेवा है इस कार्यक्रम में हमारे भोजपुरी परिषद के मुख्य संरक्षक परम आदरणीय श्री संजय ओझा जी विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्होंने अपने हाथों से बताशा ,चना ,केला ठंडा जल लोगों को वितरण किया तथा साथ ही परिषद के मुख्य पदाधिकारी प्रभुनाथ बैठा , के साथ प्रेमलाल साहू सनोज चौधरी, ठाकुर मनोज कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा ,बीपी सिंह मोतीलाल बैठा, रतन कुमार पोद्दार, मनोज कुमार चौधरी ,हमीद अहमद शाह , ओमप्रकाश शर्मा, पी एन शर्मा ,मुकेश कुमार राम, राजेश ताती, संतोष यादव , बेद नारायण रेड्डी, वेद प्रकाश पांडे, ओम प्रकाश शर्मा ,रवि नहर, रामप्रवेश, समीर अग्रवाल, अनिल पासवान, मुकेश कुमार ,राम निवास पांडे , सुंदर प्रसाद, नेमीचंद निर्मलकर, शिवमंगल ,शिवसागर ,अनिल पासवान,सत्य प्रकाश शर्मा ,के साथ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महा संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की है एक सहयोगी बनकर इस जन सेवा में अपनी भागीदारी देकर बहुत ही पुनीत कार्य किया है मैं परिषद की ओर से सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं ।


Leave A Reply

Your email address will not be published.