चरौदा बस्ती भिलाई -3 में जनमत परिवार एवं अखिल भारतीय स्वराज्य दल छत्तीसगढ़ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

0

जनमत परिवार एवं अखिल भारतीय स्वराज्य दल छत्तीसगढ़ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया चरौदा बस्ती भिलाई -3 जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर सभी अखिल भारतीय स्वराज्य दल छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी एवं सदस्यों को साथ लेकर बड़े स्तर पर नारियल, आम, अमरुद जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश्वरी प्रसाद मिश्र राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी व अध्यक्षता त्रिभुवन नाथ मिश्र प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के द्वारा सम्पन्न कराया गया और इससे पूर्व प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की गई जिससे राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय परिवेक्षक बृजेश्वरी प्रसाद मिश्र राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी की देखरेख में प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ मिश्र ने अपनी कार्यकारिणी पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किया जिसमें पहले सभी पदाधिकारियों से सदस्यता शुल्क एवं नामांकन पत्र शुल्क जमा कराया गया उसके बाद खिलावन साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेम सोलंकी व द्वारिका देवांगन ने प्रदेश महासचिव,राजू बोधे ने पाटन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष व कमलेश बोधे ने गुंडरदेही विकास खण्ड के अध्यक्ष एवं पावन मिश्र ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए इसी समय राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। जनमत परिवार एवं अखिल भारतीय स्वराज्य दल छत्तीसगढ़ सनातनवाद, राष्ट्रवाद, विकासवाद, और वसुधैव कुटुम्बकम् गुरुकुल शिक्षा पद्धति, गौ सेवा, प्रकृति पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा स्वच्छ भारत समृद्ध भारत सुरक्षित भारत, शिक्षित भारत सबका ध्यान सबका सम्मान के उद्देश्यों पर चलता है और चलता रहेगा हर देशवासी की समस्या के लिए संघर्षरत और जनता की आवाज को सरकार शासन सत्ता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाता है और हर सम्भव उसका निदान कराया जाता है यही कारण है कि जनता का विस्वास जनमत परिवार एवं अखिल भारतीय स्वराज्य दल के साथ बढ़ता जा रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन संगीत मण्डली ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही कार्यक्रम में भण्डारें की व्यवस्था की गई है सभी आने जाने वाले यात्रियों कार्यकर्ताओं राहगीरों को भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्र छत्तीसगढ़ ने घोषणा किया कि सावन मास के प्रत्येक सोमवार को वृक्षारोपण और भोग भण्डारे का कार्यक्रम चलता रहेगा।।बी पी मिश्र। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी। अखिल भारतीय स्वराज्य दल की कलम से

Leave A Reply

Your email address will not be published.