स्क्रैप के नाम पर चल रहा अवैध लोहे का कारोबार,, उमदा में शंकर नामक युवक के यहां खपाया जा रहा GST के अलावा अन्य लोहा?

0

भिलाई उमदा (जनमत)। दुर्ग जिले में जहां एक ओर दुर्ग पुलिस की अवैध लोहा कबाड़ियों पर कार्यवाही से कबाड़ियों के फंख कतर गए है तो दूसरी तरफ भिलाई 3 के उमदा में कबाड़ी स्क्रैप के नाम पर अवैध लोहे को खपाने का खेल खुलेआम चल रहा है । सुत्र बताते हैं कि वैशाली नगर क्षेत्र के रहने वाले शंकर पर एक विधायक का हाथ है जिसके चलते दूसरे क्षेत्र के विधानसभा में धड़ल्ले से कबाड़ का कारोबार संचालित कर चला रहा है ।

GST बिल पर काटा जा रहा है हथखोज क्षेत्र की कंपनियों का लोहा।

भिलाई के हथखोज क्षेत्र में हजारों कंपनिया है वही आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है जिससे परेशान होकर कंपनी मालिकों ने कई बार इसकी शिकायत दुर्ग एसपी और थाने में की है , बावजूद इसके बड़े स्तर पर कबाड़ी दुकान खुलने से कंपनी मालिकों की चिंता बढ़ गई है ।

GST बिल की जांच से स्क्रैप के राज खुल सकते है , एक जीएसटी पर कई गाड़ियां और फोटो कॉपी का खेल खेलकर टैक्स सहित चोरी के कारोबार को बचाने का काम किया जाता है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.