दुर्ग: जिले को नशामुक्त बनाने जिला प्रशासन की पहल

0

दुर्ग, 29 जुलाई 2024/ भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण विकसित करने तथा राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिए नशामुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) का संचालन जिले में किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्त भारत अभियाान के बैनर तले युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और जन समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम करने, समय-समय पर मादक द्रव्योें के सेवन से संबंधित जागरूकता प्रचार-प्रसार कार्यक्रम, सेमीनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, नशा बंदी प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार अभियान, नशा बंदी शपथ आदि का संचालन किया जाना है। जिसके लिए कलेक्टर सुश्री चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति भी गठित की गयी है। नशामुक्ति अभियान को अपेक्षित गति प्रदान करने हेतु सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अभियान में नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य किए जाने हेतु कुल 56 वालिंटियर्स को नियुक्त किया गया है। जिनमें 20 युवोदय के स्वयं सेवी, 21 एनएसएस के विद्यार्थी तथा 15 नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवी शामिल है। नियुक्त वालिंटियर्स को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.