चरोदा में चल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, दादर सहित चरोदा से लगे गांवों पर भू माफियाओं की नज़र?

0

भिलाई चरोदा (जनमत)। भिलाई 3 निगम के अंतर्गत आने वाले चरौदा दादर पथरा, सहित आस पास के ग्रामपंचायत क्षेत्र में इन दिनों अवैध प्लाटिंग की ख़बर सामने आ रही है , बता दे की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत् बनने वाले प्लाट को पुर्व में रही सरकार ने नगरीय निकाय एवम निगम प्रशासन को दे दी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम और पंचायत के भू राजस्व विभाग को है बावजूद इसके क्षेत्र में इन दिनों प्लाटिंग की खबरे सूत्रों में है ।

प्लाटिंग के कारोबार में दर्जन भर से अधिक लोग लगे हुए है जिसमे ग्राहक को सस्ते दाम पर प्लाट काटकर बेचा जा रहा है ,

भिलाई निगम में शिकायत के बाद कई अवैध कालोनीलाइजरो पर कार्यवाही हुई है लेकिन छोटी मोटी कार्यवाही और जुर्माने के बाद भूमाफिया अपना कारोबार शुरू कर रहे है ।

भिलाई चरौदा में देखा जाए तो कई जगहों पर घासीय भूमी थी , लेकिन अब घास भूमि अवैध कब्जों की शिकार हो चुकी है । 

ग्राम उमदा में कुछ घासीय भूमि अब पटवारी और आर आई के नक्शे से गायब होने की सूत्रों से खबर है ।

सुत्र बताते हैं कि निगम,पंचायत और पटवारियों के मदद से जमीन से जुड़े कारोबारी टैक्स से लेकर घासीय भूमि को निशाना बना रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.