चरोदा में चल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार, दादर सहित चरोदा से लगे गांवों पर भू माफियाओं की नज़र?
भिलाई चरोदा (जनमत)। भिलाई 3 निगम के अंतर्गत आने वाले चरौदा दादर पथरा, सहित आस पास के ग्रामपंचायत क्षेत्र में इन दिनों अवैध प्लाटिंग की ख़बर सामने आ रही है , बता दे की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत् बनने वाले प्लाट को पुर्व में रही सरकार ने नगरीय निकाय एवम निगम प्रशासन को दे दी है जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम और पंचायत के भू राजस्व विभाग को है बावजूद इसके क्षेत्र में इन दिनों प्लाटिंग की खबरे सूत्रों में है ।
प्लाटिंग के कारोबार में दर्जन भर से अधिक लोग लगे हुए है जिसमे ग्राहक को सस्ते दाम पर प्लाट काटकर बेचा जा रहा है ,
