दुर्ग के स्मृति नगर में 35 फीट ऊंचाई पर टंगी दही हांडी
स्मृति गृहनिर्माण सहकारी संस्था की ओर से वंदेमातरम उद्यान स्मृति नगर में दही हांडी का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से पहली बार 35 फीट ऊंचाई पर दही हांडी बांधी गई। दही हांडी को तोड़ने के लिए गोविंदाओं की टोलियां पहुंची। गीत-संगीत के बीच उत्सव मानते हुए दही हांडी तोड़ने का प्रयास करते रहे।
बता दें, दही हांडी लूट का भव्य कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया। इसमें 35 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांधी गई। मटकी को तोड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से गोविंदाओं की टोली पहुंची।
काफी देर तक प्रयास किया गया लेकिन अंत में शिवपारा दुर्ग की टोली ने मटकी को तोड़ा। इस दौरान गीत-संगीत से माहौल को उत्सवमय बनाया गया। सभी नृत्य करते व गीत गाते हुए उत्सव का आनंद लेते नजर आए।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, संचालक गण लक्ष्मीश्री चटर्जी, रीता तिवारी, आरती अरोड़ा, संदीप चौधरी, संदीप रामटेक, संजय मदनाल, देवब्रत चौधरी, अमित देशमुख, केके द्विवेदी , राजेश चटर्जी, डॉ.राजीव पाल, शिखर तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेखा मदनाल ने किया।