पत्रकार के समर्थन में सामने आया बजरंग दल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

0

छत्तीसगढ बजरंग दल ने राष्ट्रबोध के प्रधान संपादक और यूट्यूब चैनल के संचालक पवन केसवानी के समर्थन में कानूनी कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । सैकड़ो की संख्या में उपस्थित बजरंगी पैदल मार्च करते हुए सेक्टर 6 कोतवाली पहुंचकर अवैध कब्जे के विरुद्ध एवं पवन केसवानी के समर्थन में नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के संबंध में विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि 10 सितंबर को यूट्यूब चैनल राष्ट्रबोध में पत्रकार पवन केसवानी के द्वारा भिलाई के पांच लैंड जिहाद और सरकारी जमीनों पर अवैध मजार निर्माण से संबंधित खबर प्रसारित की थी। जिसके विरुद्ध एक विशेष समाज कई लोगों द्वारा छावनी थाने के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए पवन केसवानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत स्वयं पवन केसवानी के द्वारा छावनी थाने में की गई है एवं उसी यूट्यूब की न्यूज़ वीडियो में कवरेज के दौरान एक महिला जुम्मे के बाद दंगा करने एवं होने की बात कह रही है। उसपर भी जांच करके तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

रवि निगम ने कहा कि एक निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार को खबर दिखाने के विरुद्ध जान से मारने की धमकी और स्वस्थ पत्रकारिता के विरुद्ध एक विशेष समाज के कुछ लोगों के द्वारा भड़काऊ नारेबाजी गैर कानूनी कृत है। पत्रकार पवन केसवानी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। अन्यथा छ.ग. बजरंग दल आदोलन हेतु बाध्य होगा।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, धर्म जागरण से रामबिहारी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष कमल साव, विशाल ताम्रकार, सहमंत्री रीतिक सोनी, संगठन विस्तारक ईश्वर गुप्ता, जिला संयोजक रवि भारती, जिला सहसंयोजक राजा साहू, अजय सेन, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, प्रवीण सोनी, सुपेला प्रखंड संयोजक करण सोनी, कैंप संयोजक आतिश गौर, दीपक कुलकर्णी, प्रफुल पटेल, प्रदीप सिन्हा, पंडित जनार्दन पाण्डेय, डोमन साहू, जय महेश, खोमेश्वर साहू, राजा साहू, रोहित साहू, रिंकू महानन्द, अनिल दुर्गा, दिनेश पुनः, प्रवीण शर्मा, सुनील यादव, आकाश, टिका राम, शिवा दुर्गा, किशोर सहित सैकड़ो की संख्या में बजरंगी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.