दरोगा जी के घर का हो रहा रिनोवेट, क्षेत्र के धंधे बाजों से करवाई जा रही छड़, राड सीमेंट की खरीदी, भिलाई में बना चर्चा का केंद्र?

0

दुर्ग भिलाई (जनमत) इन दिनों जिले में एक थाना के प्रभारी का रिनोवेट हो रहा घर चर्चा का विषय है हो भी क्यों ना दरोगा होने का प्रभाव जो है । दरोगा जी क्षेत्र की कमान अपने सिपासलाह कारों के हाथ में छोड़ कर चैन की नींद बजा रहे है , सिपासलाहकारों के द्वारा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक धंधे बाजों से घर में लगने वाले खर्चे निकालने में लगे है चाहे वो 68 हजार रूपए की कीमत का छड़ हो या 25 हजार के सीमेंट सभी का खर्चा उठाने खास हिदायत दी गई है अन्यथा अच्छे परिणाम भुगतने की खुली चेतावनी है । सुत्र बताते है कि दरोगा जी के घर में लगभग 10 से 15 लाख तक का काम है जो लाखो रुपए कर के रूप में वसूल क्षेत्र के धंधे बाजों से वसूली जाने की खबर है , अब तो धंधे बाजों ने एक नया स्लोगन तैयार कर लिया है जिंदगी एक नई जंग है , या तो दरोगा जी के आदेश से तंग है या झंड है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.