Breaking news:–भारत लाया जा रहा महादेव बुक के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर ,, यूएई में गिरफ़्तार?।
महादेव ऐप धोखाधड़ी मामले ऑनलाइन बैटिंग एप के ज़रिए 6,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद महादेव ऐप काफी चर्चा में आ गया था। ज्यूस बेचने वाले एक शख्स ने इस ऐप के ज़रिए लोगों को बड़ा चूना लगा दिया। हम बात कर रहे हैं सौरभ चंद्राकर की, जो कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ज्यूस की दूकान चलाता था। उसे सट्टा खेलने की आदत थी और जब उसे फायदा होने लगा, तो उसने दूसरे शहरों में भी दुकानें खोल लीं। इसके बाद उसने रवि उप्पल नाम के शख्स के साथ मिलकर महादेव ऐप लॉन्च कर दिया। इस ऐप के ज़रिए ही लोगों से 6,000 करोड़ ठगे गए और इसका मास्टरमाइंड सौरभ ही था, जो इस फ्रॉड के बाद देश छोड़कर फरार हो गया था। रवि भी देश छोड़कर भाग गया था, लेकिन उसे पिछले साल दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब सौरभ को दबोचने में भी कामयाबी मिल गई है।
दुबई में गिरफ्तार हुआ सौरभ
महादेव ऐप धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड सौरभ दुबई में गिरफ्तार हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और उसके तहत कार्रवाई करते हुए सौरभ को गिरफ्तार किया गया है।
जल्द लाया जाएगा भारत
सौरभ की गिरफ्तारी की जानकारी यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को दी। सौरभ को 10 दिन के अंदर भारत लाया जाएगा और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और फिर सौरभ का भारत प्रत्यर्पण कर दिया जाएगा।