चरौदा निगम द्वारा कब्जे की जमीन को कब्जाधारियों को लाभ पहुंचाने ” नीलामी का किया जा रहा नाटक ।
चरौदा निगम विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23, 24 अक्टूबर को चरौदा निगम द्वारा जिन खाली भूखंडों के नीलामी की योजना थी , दरअसल वह आम जनता के साथ एक बड़ा फ्रॉड था। क्योंकि हम सिर्फ बजरंग पारा का ही उदाहरण दे रहे हैं कि यहां पर खाद बीज सीमेंट रॉड की जी ई रोड के किनारे दुकान के पीछे खाली भूखंड बताया गया है, जबकि वह दुकानदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्मित कर लिया गया है, ठीक इसी तरह एक पुस्तकालय के पीछे की जमीन खाली बताया गया है वह भी कब्जे में है वसुंधरा नगर उत्तर में एक भूखंड खाली बताया गया है वह भी कब्जे में है , दरअसल ऐसी नीलामी कब्जे धारियों को फायदा पहुंचाने की बदनीयती से की जा रही थी । लोगों का कहना है कि निगम पहले अवैध कब्जे को मुक्तकर भूखंड को नीलाम करे, बजरंग पारा में जी ई रोड कें किनारे एक नया दुकान बना है । सुत्र बताते है कि बिना परमिशन के रजिस्ट्री से अधिक भूमि पर निर्माण किया गया है , जनमत के पास इस का दस्तावेज है ।