जिले में एक उद्योगपति की चर्चा , कबाड़ियों से खरीदा जा रहा लोहा,, रोलिंग के कारोबार में अवैध खपा रहे कबाड़?
दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले में इन दिनों एक लोहा व्यवपारी की चर्चा जोरों शोरों पर है सुत्र बताते हैं कि लोहे के कारोबार के उद्योगपति ने GST,CGST सहित बिल में बेचने वाले लोहे को रोलिंग में खपाने के साथ साथ बड़े स्तर पर क्षेत्र के कबाड़ियों से BSP वह अन्य लोहे के कारखानों के चोरी के लोहे लेकर बड़े पैमाने पर खपाने का कारोबार एक लंबे अर्से से चलाया जा रहा है , सुत्र बताते हैं कि लोहा व्यवपारी के द्वारा जिले के बाहर के भी कबाड़ियों से लोहा खरीदी किया जाता रहा है । फिलहाल बड़े नेताओं और नाम के कारण पुलिस की कार्यवाही से अक्सर बच जाता है , लेकिन दुर्ग भिलाई अहिवारा रायपुर नेवई सहित हथखोज के भी कबाड़ियों से लोहे की खरीदी कर दिन दुगनी का अवैध लोहा रात को खपा दिया जाता है ।
जिले में जिस तरह से पुलिस की कार्यवाही के बीच कबाड़ियों पर कार्यवाही होती रहती है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द , बिल के कारोबार में अवैध खरीदी बिक्री करने वाला यह बड़ा व्यवपारी भी कार्यवाही का शिकार होगा ।