सुपेला (जनमत)। बीते 7 दिनों से सुपेला लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में एक बड़े रुपए के घोटाले के मामले में प्रभारी चिकित्सक के द्वारा जांच कमेटी गठित कर , महिला कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर आसीन फर्जीवाड़ा की जांच की जा रही जिसमें नंबर वन ग्रेड से लेकर 5 ग्रेड के कर्मचारियों की टीम जांच कर रही है , जिसमें हुए रुपए घोटाले में इंसेंटिव राशी की गड़बड़ी ओर धोखाधड़ी की बात सामने आई है।
बता दे कि जिस महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया है उसकी ड्यूटी ज्वॉइन से लेकर अब तक का रिकॉर्ड और वर्ष 2019 से 20 ओर 21 की राशि निकालकर बंदरबाट किया गया था , जांच में ओर भी कई बड़े नाम का खुलासा हो सकता है । सुत्र बताते हैं कि मामले में महिला को बचाने जांच की दिशा को कही न कही कमजोर बनाने अथक प्रयास किया जा रहा है जबकि फर्जी तरीके से निकले गए रुपए के मामले कानूनी कार्रवाई के साथ ही साथ जांच तक बर्खास्त करना था लेकिन ड्यूटी में रहकर सबूतों को ठिकाने लगाने की आशंका स्टाफ के द्वारा जताई जा रही है ।
मामले प्रभारी चिकित्सक डॉ पीएम सिंह खुलासा करने वाले हैं।