राज्योत्सव 2024 : सहकार से समृद्धि थीम पर बनी प्रदर्शनी में मिल रही उपयोगी जानकारी

0

नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव में सहकारिता विभाग के स्टॉल में लोगों को बड़ी महत्त्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी मिल रही है। सहकारिता विभाग द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर ’’सहकार से समृद्धि’’ थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई है। ’’सहकार से समृद्धि’’ संकल्पना अंतर्गत 54 पहल प्रारंभ किये गये हैं, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुद्देशीय एवं बहुआयामी पैक्स/लघु वनोपज/मत्स्य/दुग्ध सहकारी सोसाइटियों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मॉडल बायलाज के अंगीकरण उपरांत पैक्स बहुद्देशीय पैक्स के रूप में परिवर्तित होकर अनेक तरह की नागरिक सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करा रही है, जिसमें प्रमुख सेवाओं जैसे धान खरीदी, खाद बीज वितरण, ऋण वितरण, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, माइक्रो ए.टी.एम. से भुगतान, पैक्स को कामन सर्विस सेंटर के रूप में स्थापित करना, विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, एल पी जी वितरण और इथेनॉल संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.