सुपेला लाल बहादुर शास्त्री में निःशुल्क शव वाहन के ड्राईवर के द्वारा शव ले जाने ली जा रही रकम?

0

सुपेला (जनमत)। सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में निःशुल्क शव वाहन से मृत शरीर को घर तक छोड़ने शासन द्वारा व्यवस्था की गई है, जहां से मृतकों के परिजन 1099 नंबर पर फोन कर इस सेवा का इस्तेमाल कर अपने घर तक निःशुल्क बिना रुपए दिए जा सकते है , जिसका सारा व्यय ओर खर्च शासन उठाती है । बावजूद इसके सुपेला लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में निःशुल्क शव वाहन एंबुलेश चलाने वाले “”पोषण नामक ड्राईवर”” के द्वारा मृतक के परिजनों से 500 से 700 तक दूरी देख कर किराया लिया जा रहा है जिसकी आज एक मृतक के परिजन ने शासन के दिए गए नंबर पर फोन कर दी है ।

जिसके बाद ड्राईवर के द्वारा प्राइवेट वाहन एंबुलेश मंगाने की बात कर उनसे रुपए लिए गए। क्या निःशुल्क शव वाहन एंबुलेश के होते हुए प्राइवेट वाहन एंबुलेश को हॉस्पिटल परिसर में चलवाया जा सकता है , या निःशुल्क स्थान तक पहुंचाने दी गई सुविधा में रुपए लेना जायज है ।

फिलहाल मामले में ड्राईवर की शिकायत कर मृतक के परिजनों ने शासन के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया है, मामले में इतनी बड़ी की जा रही चूक में ओर भी कई जिम्मेदार अधिकारी भी शक के घेरे में हैं, क्योंकि जिस तरह से सुपेला लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में निःशुल्क शव वाहन एंबुलेश में रुपए लेने का काम हो रहा है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ओर भी अन्य कर्मचारी अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.