गांजा तस्करी के मामले में 4 आरक्षकों को किया बर्खास्त,, जी आर पी की बड़ी कार्यवाही बिलासपुर में गांजे की बड़ी ख़ेप
गांजा तस्करी के मामले में 4 आरक्षकों को किया बर्खास्त
बिलासपुर : ट्रेन से गांजा तस्करी के मामले में जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में शामिल जीआरपी के चारों आरक्षक बर्खास्त किया है. बता दें कि ट्रेन से गांजा तस्करी मामले में चार जीआरपी आरक्षक को गिरफ्तार किया गया था. इन आरक्षकों ने तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर करोड़ों रुपए कमाए थे। जीआरपी के आरक्षक सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर एवं लक्ष्मण गाईन को बर्खास्त किया गया है. इन आरक्षकों ने रिश्तेदारों के नाम पर अकाउंट खोलकर करोड़ों के लेनदेन किए थे. वहीं कॉल डिटेल से यह खुलासा हुआ है कि गांजा सप्लाई करने वाले सरगना का आरक्षकों से लगातार संपर्क रहता था।
दुर्ग में भी पिछले साल गांजा तस्करों से साथ गांठ करने वाले दो पुलिस कर्मियों पर भी गिरी थी गाज , रेल का सहारा लेकर तस्कर रायपुर दुर्ग सहित कई जगहों पर देते है गांजा,